________________
(२३३) चेतन! मान हमारी बतियां ।। टेक॥ यह देही तुझ लार न चलमी, क्यों पोषै जिन रतियां । चेतन.॥१॥ जीवघात" नरक जायसी, आँच सहोगे ततियां ॥ चेतन. ॥२॥ 'द्यानत' सुरग मुकति सुखदाई, करुणा आनो छतियां ।। चेतन.॥३॥
अरे चेतन, तू हमारी बात मान ले।
देख यह देह तेरे साथ जानेवाली नहीं हैं। फिर भी तू दिन-रात इसका पोषण क्यों करता है?
हे चेतन ! प्राणियों के जीवन का घात करने के कारण हिंसा के दोषी होकर नरक को जाना होगा और वहाँ अग्नि की दग्धता - ताप में झुलसना पड़ेगा, दुःख भोगना पड़ेगा।
द्यानतराय कहते हैं कि तुम अपने हृदय में करुणा को धारण करो, जो सुख को देनेवाली है, सुखदाता है। उससे ही स्वर्ग व मुक्ति के सुखों की प्राप्ति हो सकेगी।
झानत भजन सौरभ
२६७