Book Title: Puran Sukti kosha
Author(s): Gyanchandra Khinduka, Pravinchandra Jain, Bhanvarlal Polyaka, Priti Jain
Publisher: Jain Vidyasansthan Rajasthan

View full book text
Previous | Next

Page 21
________________ - मनुष्य की आशा बहुत बड़ी होती है । - धर्मरूपी बंधु के द्वारा जीव प्राशा के पाश से मुक्त हो जाते हैं । विशिष्ट का प्राश्रय सबको विशिष्टता देता है। - मलिन होते हुए भी निरुपद्रवी अधीनों को सब प्राश्रय देते हैं । हीक एक दिन के लिए भी जटा रहता है उससे उसकी प्रीति हो जाती है। - प्राश्रय के सामर्थ्य से मनुष्यों को सब कुछ मिलता है। ---- उत्तम सेवकों और मित्रों के सहयोग से इष्टसिद्धियां मिल जाती हैं । • संसार में समस्त इच्छाएं नि:सार हैं तथा दुःख का कारण हैं । - अन्तविहीन इच्छा को धिक्कार है। - सभी लोग मनोज्ञ विषय को ही चाहते हैं। --- अभीष्ट पदार्थ की प्राप्ति होने पर सबको मानन्द होता है। .... खेद है कि जीव, यम के दांतों के बीच रहकर भी जीवित रहना ___चाहता है। ---- विजय के इच्छुक मनुष्य उपाय करते ही हैं । - अच्छी तरह उन्नत हा व्यक्ति सबका प्राश्रय होता है । ...- अपनी उत्तरोत्तर उन्नति से सत्र प्रसन्न होते हैं । --- उदारचित्तवालों का कोप विनतिपर्यन्त रहता है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129