Book Title: Puran Sukti kosha
Author(s): Gyanchandra Khinduka, Pravinchandra Jain, Bhanvarlal Polyaka, Priti Jain
Publisher: Jain Vidyasansthan Rajasthan

View full book text
Previous | Next

Page 51
________________ - AARTI - कर्म सबसे बड़ा गुरु (शिक्षक) है । सब जीव अपने किए का फल भोगते हैं । समस्त संसार अपने किये का फल भोगता है । इस संसार में कर्मोदय से अधिक बलवान कोई नहीं है । संसारी प्राणियों के लिए कर्मले श्रमिक जलवान् अन्य कोई नहीं है । कर्म से घिरने पर सज्जन इस संसार में दुःखी होते हैं । भाग्य के कुटिल होने पर यत्न (उद्योग) कुछ कहीं कर सकता । होनहार दुनिवार है । traft सबसे बड़ा गुरु है । समस्त संसार कर्म के अधीन है । कर्मों की विचित्रता के कारण मन की विविध चेष्टाएं होती हैं । अपने कर्मों के कारण लोगों की चित्तवृत्ति विचित्र होती है । जिस मनुष्य ने निकांचित कर्म बांधा है वह उसका फल नियम सं भोगता है स्वकृत भोगी प्राणियों की देव के श्रागे कोई गुरता नहीं चलती । मिलनेवाली वस्तु मिलती ही है उससे बचा नहीं जा सकता । पूर्व में किए हुए अशुभ कर्म बाद में उग्र सन्ताप उत्पन्न करते हैं । ---- -W wel - -w -- 157 प्राणियों को कर्म अनुसार ही फल मिलता है । सबलोग कर्मों का उचित फल भोगते हैं । होनहार को इन्द्र भी अन्यथा नहीं कर सकता । प्राणी कर्मवश ऊंची और नीची गति को प्राप्त करते रहते हैं । ------------------------------ ३६

Loading...

Page Navigation
1 ... 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129