________________
JA
JAW
कर्मों को विचित्रता के कारण यह संसार प्रत्यन्त विचित्र है ।
होनी को कोई नहीं टाल सकता |
- देव भी कर्मों को बदल नहीं सकते 1
कर्मबल से प्रेरित होकर मनुष्य पिता आदि को भी मार डालते हैं।
JAL
MAAAAAAA
-
JAAAAAA
WI
कमों की स्थिति नाना प्रकार की है, बुद्धिमान् इसका शोक नहीं करते।
कर्माधीन तीव्र वियोग श्रवश्यंभावी है ।
कर्माधीन लोगों का देव भी कुछ नहीं कर सकते ।
देवेन्द्र, असुरेन्द्र और नरेन्द्र सब अपने अपने कर्म के अधीन होते हैं । पूर्वोपार्जित कर्मों का फल आँखें बन्द करके ( धैर्यपूर्वक) सहन करना चाहिये ।
V
कर्मोदय के कारण सब एक समान क्रियाशील नहीं होते ।
कर्मों की गति विचित्र होती है ।
कर्म के वश से जीव संसार में परिवर्तन ( परिणमन) करता रहता है ।
कर्मों के भेद से जीवों की गतियां भी भिन्न-भिन्न होती हैं ।
प्राणी कर्मों के द्वारा नवाये जाते हैं ।
शुभाशुभ कर्म के उदय को कोई रोक नहीं सकता ।
कर्मो की विचित्र गति को कोई नहीं जान पाता ।
निस्सन्देह संसार के प्राणी पूर्वभव में जो कुछ करते हैं, इस भव में उसका फल अवश्य पाते हैं ।
जो वस्तु प्राप्त होती है वह अवश्य ही प्राप्त होती है ।
सभी प्राणी अपने कर्मो का फल प्राप्त करने में ही प्रवृत्त हैं ।
४१