Book Title: Puran Sukti kosha
Author(s): Gyanchandra Khinduka, Pravinchandra Jain, Bhanvarlal Polyaka, Priti Jain
Publisher: Jain Vidyasansthan Rajasthan

View full book text
Previous | Next

Page 91
________________ 7 — - wwwww JLL मानभंग से उत्पन्न हुए दुःख के अतिरिक्त अन्य कोई दुःख सुख की हानि करनेवाला नहीं है । मानशाली अपना पराभव सहन नहीं कर सकते । मानी ( स्वाभिमानी ) मान को ही प्राण समझते हैं । अहंकारी लोग सब कुछ करते हैं । मानी मनुष्य प्रणाम मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं। मानी ( स्वाभिमानी ) का जीवन संसार में सुखी होता है । तिरस्कार से प्राणियों को परम दुःख होता है । अपमान से तथा तज्जन्य दुःख से तो मर जाना परम सुख है । संसार में वह मनुष्य पुण्यात्मा है जो माता के प्रति विनयी होता है । कुलीन मनुष्यों में विनय स्वभाव से ही होता है। जहां मनुष्य अपरिचित होता है वहां उसका प्रादर नहीं होता । बड़ों की चरणसेवा से बड़प्पन प्राप्त होता है। सरल परिणामी मनुष्य को ठगने में कोई चतुराई नहीं है । -दूसरों के प्रति सद्भाव दिखाना हो मनुष्य का उपकार है । शत्रुनों की परस्पर मित्रता महान भय का कारण होती है । तिर्यंच भी बन्धुजनों के साथ मंत्रोभाव का पालन करते हैं । एकचित्त हो जाना ही मित्रता है। ७६

Loading...

Page Navigation
1 ... 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129