________________
राजस्थान जैन सभा एक संक्षिप्त परिचय
समाज को रूढ़ियों व कुरीतियों से मुक्त कराने, समाज को एक सूत्र में बांधने, स्वस्थ धार्मिक उत्साह का वातावरण बनाने और समाज की साहित्यिक, सांस्कृतिक व आर्थिक उन्नति का यथासंभव प्रयत्न राजस्थान जैन सभा द्वारा गत 21 वर्षों से किया जा रहा है।
जैन सभा ने जन मानस को धर्म एवं कर्तव्य का बोध कराने हेतु दशलक्षण पर्व समारोह, क्षमापन पर्व समारोह, महावीर जयन्ती समारोह, महावीर निवार्णोत्सव एवं मास्टर मोतीलाल संधी स्मृति दिवस समारोह के अतिरिक्त भी यथा संभव व्याख्यानों, प्रवचनों आदि के आयोजन एवं साहित्य प्रकाशन की प्रवृत्तियाँ चालू कर रखी हैं। समाज ने सभा के प्रत्येक कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया है।
दशलक्षण पर्व समारोह
भौतिकता से ओत-प्रोत एवं अत्यन्त व्यस्त यांत्रिक मानव जीवन में पर्व एक प्रकाश स्तम्भ की तरह दिशा बोध देते हैं जिसमें दशलक्षण एक कालिक पर्व होने से और भी अधिक महत्व रखता है। इसको दृष्टि में रखते हुए इस वर्ष भी भादवा सुदी पंचमी से चतुर्दशी तक जयपुर के बड़े दीवारणजी के मन्दिर में विभिन्न अधिकारी विद्वानों के धार्मिक, साहित्यक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विषयों पर भाषणों का आयोजन किया गया तथा संवाद, कविता, भजन आदि के विभिन्न कार्यक्रम रखे गये । ख्याति प्राप्त आध्यात्मिक प्रवक्ता डा० हुकमचन्द भारिल्ल ने दश धर्मों का आध्यात्मिक स्वरूप अत्यन्त सरल भाषा से जन-साधारण को समझाया एवं सर्वश्री फूलचन्द जैन, विधायक, निहाल चन्द जैन, प्रशासक, नगर परिषद जयपुर, प्रोफेसर चांदमल शर्मा, हीरालाल देवपुरा, विद्य त मन्त्री, कुमारी प्रीति जैन, प्रोफेसर बी० एल० सर्राफ, चिरंजीलाल जैन, उगम राज मारणहोत, पं. राजकिशोर, केवलचन्द ठोलिया, तेजकरण डंडिया, वीरेन्द्र जैन, डा० जी० एन० शर्मा, श्रीमती सुशीला बाकलीवाल, डा० नरेन्द्र भानावत, डा० कस्तूरचन्द कासलीवाल एवं श्री कपूरचन्द पाटनी ने विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला । सर्वश्री राजमल जैन, अनूपचन्द न्यायतीर्थ, दासूलाल, बलभद्रकुमार आदि ने भजन, कविता पाठ प्रादि किया । कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की।
समापन पर्व समारोह
प्रतिवर्ष की भांति ही इस वर्ष भी सामूहिक क्षमापन पर्व समारोह का आयोजन आसोज बुदी 2 को प्रातःकाल रामलीला मैदान में किया गया। श्री रामकिशोर जी व्यास, अध्यक्ष, राजस्थान
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org