________________
१०३
थोकडा नं० ६१.
श्री भगवती सूत्र श० २५-उ० ४. ( पुद्गलों की अल्पबहुत्व. )
पुद्गल - परमाणु संख्यातप्रदेशी, असंख्यातप्रदेशी और अनप्रदेशी स्कंध इनकी द्रव्य, प्रदेश और द्रव्यप्रदेश की अल्पा बहुत्व कहते है
( १ ) सबसे स्तोक अनन्त प्रदेशी स्कंध के द्रव्य है । (२) परमाणु पुद्गल के द्रव्य अनन्त गुणे ।
( ३ ) संख्यातप्रदेशी के द्रव्य संख्यात गुणे ।
( ४ ) असंख्यातप्रदेशी के द्रव्य असंख्यात गुणे |
प्रदेशापेक्षा भी अल्पाबहुत्व इसी माफिक ( द्रव्यवत् ) समझलेना ।
( द्रव्य और प्रदेश की अल्पावहुत्व . )
( १ ) सब से स्तोक अनन्तप्रदेशी स्कंध के द्रव्य । ( २ ) तस्य प्रदेश अनंत गुणे ।
( ३ ) परमाणु पुद्गल के द्रव्य प्रदेश अनंत गुणे ।
( ४ ) संख्यात प्रदेशी स्कंध के द्रव्य संख्यात गुणे । ( ५ ) तस्य प्रदेश संख्यात गुणे ।
( ६ ) असंख्यात प्रदेश स्कंध के द्रव्य असंख्यात गुणे ! (७) तस्य प्रदेश असंख्यात गुणे ।
क्षेत्रापेक्षा अल्पाबहुत्क
(१) सब से स्तोक एक आकाश प्रदेश अवगाहा द्रव्य ।