________________
(२) संख्यात प्रदेश अवगाह द्रव्य संखात गुणे । (३) असंख्यात प्रदेश अवगाह द्रव्य असंख्यात गुणे। । इसी माफिक प्रदेश की भी अल्पाबहुत्व समझ लेना। (१) सब से स्तोक एक प्रदेश अबगाह द्रव्य और प्रदेश । (२) संख्यात प्रदेश अवगाह द्रव्य संख्यात गुणे। (३) तस्य प्रदेश संख्यात गुणे। (४) असंख्यात प्रदेश अवगाह द्रव्य असंख्यात गुणे। (५) तस्य प्रदेश असंख्यात गुणे।
कालापेक्षा अल्पाबहुत्व. (१) सब से स्तोक एक समय की स्थिति के द्रव्य । (२) संख्यात समय स्थिति के द्रव्य संख्यात गुणे। (३) असंख्यात समय स्थिति के द्रव्य असंख्यात गुणे। इसी माफिक प्रदेशों की भी अल्पाबहुत्व समझ लेना। (१) सब से स्तोक एक समय की स्थिति के द्रव्य और प्रदेश (२) संख्यात समय की स्थिति के द्रव्य संख्यात गुणे। . (३) तस्य प्रदेश संख्यात गुणे। (४) असंख्यात समय की स्थिति के द्रव्य असंख्यात गुणे। (५) तस्य प्रदेश असंख्यात गुणे।
भावापेक्षा प्रमाण कि अल्पाबहुत्व. (१) सब से स्तोक अनन्त गुण काले पुगलों के द्रव्य। (२) एक गुण काला पुद्गल द्रव्य अनन्त गुणे । (३) संख्यात गुण काला पुद्गल द्रव्य संख्यात गुणे। (४) असंख्यात गुण काला पुद्गल द्रव्य असंख्यात गुणे। इसी माफीक प्रदेशों की भी अल्पाबहुत्व समझ लेनी। (१) सब से स्तोक अनंत गुण काले के द्रव्य ।