________________
१२
प्राकृत व्याकरण
( २ ) कहीं-कहीं अनन्त्य मकार का वैकल्पिक रूप से अनुस्वार होता है। जैसे - वणम्मि, वर्णमि (वने)
(३०) स्वर के पर में रहने पर अन्त्य मकार का अनुस्वार विकल्प से होता है । जैसे - फलं अवहरइ, फलमवहरइ ( फलमवहरति )
विशेष- अनुस्वार के अभाव पक्ष में म्का म् ही रह गया । लुकू का अपवाद होने से लुकू (१.१६) नहीं हुआ ।
( ३१ ) कभी-कभी 'म्' के अतिरिक्त दूसरे व्यञ्जनों के स्थान में भी पाक्षिक मकार होता देखा जाता है। जैसे—वीसुं, पिहं, सम्मं, सक्खं, जं, तं, ( विष्वक्, पृथकू, सम्यक्, साक्षात्, यत्, तत्, )
(३२) व्यञ्जन वर्णों के पर में रहने पर ङ् ञ् ण् न् के स्थान में अनुस्वार होता है। जैसे—पंती, परंमुहो, कंचुओ, वंचणं; संमुहो, उकंठा; कंसो, अंसो (पक्तिः, पराङ्मुखः, कञ्चुकः, वञ्चनम् ; षण्मुखः, उत्कण्ठा; कंसः, अंशः )
( ३३ ) वक्रप्रभृति | शब्दों में कहीं प्रथम, कहीं द्वितीय तथा कहीं तृतीय स्वर के आगे अनुस्वार का आगम होता है ।
* वीसुं वासा-नीसित्त-महि-ले ऊस- मालि ते अस्स (विष्वग्वर्षानिषिक्तमहीतले उस्रमालितेजसः । कुमार पा० १.३२.
+ वक्रत्र्यसवयस्याश्रु श्मश्रुपुच्छातिमुक्तकौ ; गृष्टिर्मनस्विनी स्पर्शश्रुतप्रतिश्रुतं तथा । निवसनं दर्शनञ्चैव वक्रादिष्बेवमादयः ॥
( प्राकृतकल्पलतिका के अनुसार वक्रादि गण । यह गया आकृति गण माना जाता है । )