Book Title: Granth Pariksha Part 02
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Jain Granth Ratnakar Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 20
________________ ( १२ ) है। संपूर्ण ग्रंथका एक कर्ता होनेकी हालत में इस प्रकारका भेद भाव नहीं बन सकता । अस्तु । अब एक बात और प्रगट की जाती है जो इस दूसरे खंडकी अध्याय-सूची अथवा विषय-सूचीसे सम्बंध रखती है और - वह यह है कि इस खंडके पहले अध्यायमें क्रमशः कथन करनेके लिए, जो अध्यायों अथवा विषयोंकी सूची दी है उसमें ग्रहयुद्ध के बाद. f वातिक' और वातिकके बाद 'स्वप्न' का विषय कथन करना लिखा . है । यथा: * गन्धर्वनगरं गर्भान् यात्रोत्पातांस्तथैव च । ग्रहचारं पृथक्त्वेन ग्रहयुद्धं च कृत्स्रशः ॥ १६ ॥ वातिकं चाथ स्वप्नांच मुहूर्ताच तिथींस्तथा । करणानि निमित्तं च शकुनं पाकमेव च ॥ १७ ॥ परन्तु कथन करते हुए ' ग्रहयुद्ध' के बाद ' ग्रहसंयोग अर्धकांढ · नामका एक अध्याय ( नं० २५ ) दिया है और फिर उसके बाद -" स्वमाध्याय ' का कथन किया है । यद्यपि ' ग्रहसंयोग अर्धकांड 'नामका विषय ग्रहयुद्धका ही एक विशेष है और इस लिए श्लोक नं० १६ में - लिये हुए ' कृत्स्नश: ' पदसे उसका ग्रहण किया जा सकता है; परन्तु : इस अध्यायके बाद ' वातिक ' नामके अध्यायका कोई वर्णन नहीं है । स्वप्नाध्यायसे पहले ही नहीं, बल्कि पीछे भी उसका कहीं कथन नहीं है । : इस लिए कथनसे इस विषयका साफ छूट जाना पाया जाता है । इसके आगे, विषय-सूचीमें, श्लोक नं० १७ के बाद ये दो श्लोक और दिये हैं:ज्योतिषं केवलं कालं वास्तु दिव्येन्द्रसंपदा । लक्षणं व्यंजनं चिह्नं तथा दिव्यौषधानि च ॥१५॥ ---- * इससे पहले विषय-सूचीका निम्नश्लोक और है:उत्का समासतो व्यासान्परिवेषांस्तथैव च । विद्युतोऽत्राणि संध्याच मेघान्वातान्प्रवर्षणम् ॥१५॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127