Book Title: Granth Pariksha Part 02
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Jain Granth Ratnakar Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 26
________________ (१८) .अर्थात्-'हे भगवन क्या आप कृपाकर इन समस्त यथो द्दिष्ट विषयोंका वर्णन करेंगे ! हम सब शिष्यगण तथा अन्य साधुजन उनके सुननेकी इच्छा रखते हैं।' इसके बाद प्रथमें दूसरे अध्यायका प्रारंभ करते हुए, जो वाक्य दिये हैं वे इस प्रकार हैं: ततः प्रोवाच भगवान् दिग्वासा श्रमणोत्तमः । यथावस्थासुविन्यासद्वादशांगविशारदः ॥ १॥ भवद्भिर्यदहं पृष्टो निमित्तं जिनभाषितं । ___ समासव्यासतः सर्वं तन्निबोध यथाविधि ॥ २ ॥ ' अर्थात्-यह सुनकर यथावत् द्वादशांगके ज्ञाता उत्कृष्ट दिगम्बर साधु भगवान भद्रबाहु बोले कि 'आप लोगोंने संक्षेप-विस्तारसे जो कुछ जिनभाषित निमित्त मुझसे पूछा है उस संपूर्ण निमित्तको सुनिए । ___एक स्थानपर, इसी खंडके ३६ वें अध्यायमें पुरुषलक्षणोंके बादं स्त्रीलक्षणोंका वर्णन करते हुए यह भी लिखा है: कन्या च कीशी ग्राह्या कीशी च विवर्जिता। कीदृशी कुलजा चैव भगवन्वक्तुमर्हसि ॥ १३६ ॥ . भद्रबाहुरुवाचेति भो भव्याः संनिबोधत । कन्याया लक्षणं दिव्यं दोषकोशविवर्जितम् ॥ १३७ ॥ . __ अर्थात्-हे भगवन, क्या आप कृपया यह बतलाएँगे कि ग्राह्य कन्या कैसी होती है, विवर्जिता कैसी और कुलजा किस प्रकारकी होती है ? इस पर भद्रबाहु बोले कि हे भव्यपुरुषो तुम कन्याका दोषजालसे रहित दिव्य लक्षण सुनो। इसके सिवाय इस खंडके बहुतसे श्लोकोंमें 'भद्रबाहुवचो यथा- भद्रबाहुने ऐसा कहा है-इन शब्दोंके प्रयोगद्वारा, यह सूचित किया है कि अमुक अमुक कथन भद्रबाहुके वचनानुसार लिखा गया है। उन श्लोकोंमेसे दो श्लोक नमूनेके तौर पर इस प्रकार हैं:- . , पापासूल्कासु यद्यस्तु यदा देवः प्रवर्षति । प्रशांतं तद्भयं विद्याद्भद्रवाहुवचो यथा ॥ ३-६५ ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127