________________
सम्मान्य सहयोगी सदस्य
श्री जवन्तराज जी शा. बोहरा, जैतारण आप जैतारण के कर्मठ सेवाभावी कार्यकर्ता हैं। बहुत उदार भावना वाले श्रावक हैं। मरुधर केशरी पावन धाम के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, जैतारण के अध्यक्ष हैं। आप नगरपालिका के चेयरमैन भी रहे हुए हैं। आपकी जवन्तराज विजयराज के नाम से बहुत बड़ी फर्म है।
श्री विजयराज जी ब्रह्मचा, नासिक सिटी आप मधुर वाणी एवं नम्र स्वभाव के धर्म प्रेमी दृढ़ श्रद्धालु शास्त्रज्ञ श्रावक हैं। स्वाध्याय की विशेष अभिरुचि है। आपने ३२ आगमों तथा अन्य अनेक अध्यात्म ग्रंथों का स्वाध्याय किया है।
महाराष्ट्र में आप अंगूरों की उत्कृष्ट कृषि के लिए प्रसिद्ध एवं शासन सम्मानित हैं। नासिक श्रावक संघ के अग्रणी उदारमना तथा समाज के सेवाभावी नेतृत्व-कुशल व्यक्ति हैं।
आपने नासिकरोड में दवाखाना हेतु भी विशेष योगदान दिया है। देवलाली सेवा केन्द्र के प्रमुख सहयोगी हैं। आपने ट्रस्ट को भी विशेष सहयोग दिया है।
श्री भोगीलाल जी कक्कलभाई, धानेरा आप धानेरा संघ के कर्मठ कार्यकर्ता हैं। साधु-सन्तों की सेवा एवं जीव-दया के प्रति आपकी विशेष रुचि है। आप बहुत ही उदार भावना वाले हैं। अनुयोग प्रवर्तक गुरुदेव श्री कन्हैयालाल जी म. सा. के प्रति आपके श्रद्धाभक्ति रही है। अनुयोग प्रकाशन में आपने सहयोग प्रदान किया है।
IIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIII