________________
अप्काय व अग्निकाय के शस्त्र
अप्काय के कई शस्त्र बताये गये हैं, जिनके द्वारा यह अप्काय निर्जिव हो जाता है।
1. कुएँ से बाल्टी आदि में भरकर जल निकालने पर ।
2. वस्त्र आदि से जल छानने पर।
3. जल से वस्त्र आदि धोने पर ।
4. एक प्रकार का जल दूसरे प्रकार के जल में मिलाने पर, जैसे - नदी का जल सरोवर में मिलाने पर ।
5. पानी में राख, सोड़ा, सर्फ आदि क्षार द्रव्य मिलाने पर ।
6. स्वच्छ जल में गंदा जल मिलाने पर ।
इन कारणों से जल- जीवों की हिंसा होती है।
इसी प्रकार अग्निकाय के शस्त्र होते हैं, जैसे
1. जलती हुई आग में बालू, मिट्ठी आदि डालने पर । 2. अग्नि में पानी डालने से ।
3. विविध प्रकार की गैस आदि से आग बुझाने पर ।
4. अग्नि में गीली घास आदि डालने पर ।