________________
हत्यीसु एरावणमाहु नाए, सोहो मिगाणं सलिलाणगंगा । पक्सी वा गल्ले वेणुदेवे, निम्बामवादोणिह नायपुत्ते ॥
जैसे हाथियों में रजत-सी देह वाला गजराज एरावण, बन्यजीवों में बनराजसिंह, जल-स्रोतों में पुण्य सलिला गंगा, पक्षियों में पवन वेगगति वाला गरुड़देव, उत्कृष्ट हैं, वैसे ही, निर्वाणवादियों में ज्ञातपुत्र श्रमण महावीर अनुत्तर, श्रेष्ठ और सबसे अग्रगामी है।