________________
२८
६. शुक्र ७. शनि
८. राहु
९. केतु
प्रमुख धातुएँ और रत्न
जिस प्रकार रत्न ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं । उसी प्रकार धातु भी ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो निम्न प्रकार हैं
प्रतिनिधि धातु
स्वर्ण
चाँदी
स्वर्ण
स्वर्ण, काँसा
चाँदी
चाँदी
लोहा, सीसा पंच धातु
पंच धातु
पंचधातु - स्वर्ण, चाँदी, ताँबा, काँसा और लोहा आदि मिलाकर बराबर-बराबर जो पदार्थ बनाया जाता है, वह पंचधातु कहलाता है। पंचधातु की अंगूठी भी बनायी जाती है।
ग्रह का नाम
१. सूर्य
२. चन्द्रमा
३. मंगल
४. बुध
५. बृहस्पति
६. शुक्र ७. शनि
★ रत्न उपरत्न और नग नगीना ज्ञान ★
हीरा
नीलम
गोमेद
लहसुनियाँ
८. राहु ९. केतु
परस्पर मित्र व शत्रु रत्न
प्रायः देखने में आता है आजकल एक व्यक्ति एक नहीं बल्कि कईकई अंगूठियों को पहनता है। कई महापुरुष आठ-दस अँगूठी पहनते हैं। अतः रत्न धारण करते समय यह सदा ही ध्यान रखना चाहिए कि रत्न जड़ित जिन अंगूठियों को हम धारण कर रहे हैं वे रत्न आपस में एक दूसरे के मित्र हैं या शत्रु । यदि वे रत्न आपस में शत्रु हैं तो उनका प्रभाव आपस में तो टकराएगा
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org