________________
१३८
* रत्न उपरत्न और नग नगीना ज्ञान * १. कैरो स्टार (Cairo Star)-इसमें ७४ फलक होते हैं, २५ ऊपर
और ४९ नीचे। यह एक अनाकर्षक तराश है। इसमें क्यूलेट भी टेबल की ही तरह चौड़ी होती है। २. अमेरिकन ज्वलन्त तराश (American Brilliant Cut)-इसमें
८४ फलक होते हैं। ३. इंगलिश ज्वलन्त तराश (English Brilliant Cut)- इसमें ३०
फलक होते हैं। ४. सिक्सटीन साइडेड (Sixteen Sided)-इसमें ३३ पहल होते
५. एट साइडेड (Eight Sided)- इसमें कुछ मिलाकर ३४ पहल __होते हैं। जुबली तराश (Jubilee Cut)-इसमें फलकों की संख्या ८८ होती
मल्टी स्टार तराश (Multi Star Cut)-इस तराश में विशेषकर पीले स्फटिक (Yellow Quartz) तराशे जाते हैं । टेबल फलक के चारों ओर बहुत से स्टार पहल तराशे जाते हैं। साधारणतः इसमें क्यूलेट नहीं होती।
जिरकॉन कट (Zircon Cut)-जैसाकि इसके नाम से ही जाहिर है कि यह तराश प्रायः गोमेद (Zircon) के लिए ही आरक्षित है। वैसे तो यह ज्वलन्त तराश की ही तरह होती है परन्तु इसमें ज्वलन्त की अपेक्षा फलकों का एक सेट (Set) अधिक होता है।
मरक्वायज तराश (Marquise Cut)-इसे नेटेव (Navette) भी कहते हैं। इसमें ५८ पहल होते हैं।
एमराल्ड, स्टेप या ट्रेप तराश (Emerald, Step or Trap Cut)इसमें कुल मिलाकर ५८ पहल होते हैं । एक टेबल, २४ ऊपरी पहल, मेखला पहल आठ और निचले पहल २४ तथा एक क्यूलेट। यह तराश प्रायः पन्ना व पुखराज में प्रयोग की जाती है।
मिश्रित तराश (Mixed Cut)-इसमें ऊपरी भाग ज्वलन्त तराश का तथा निचला भाग किसी अन्य तराश का होता है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org