________________
१०७
★ रत्न उपरत्न और नग नगीना ज्ञान * मूंगा धारण करें तो यह लाभप्रद रहेगा।
पुखराज-सूर्य के साथ गुरू, राहु, केतु, शनि या मंगल की कुदृष्टि हो तो दोषी पुखराज लाभकारी है।
गा-जन्म स्थान में मंगल के साथ शनि, राहु, केतु होने पर दोषी मूंगा पहनने से लाभ होगा।
हीरा-शुक्र ग्रह के साथ केतु, शनि, मंगल या बुध हो तो दोषी हीरा भी शुभ फल देगा।
नीलम-शनि के साथ मंगल, राहु, केतु हो तो दोषी नीलम भी लाभप्रद होगा।
गोमेद-राहु के साथ सूर्य, चन्द्र या मंगल की छाया हो तो दोषी गोमेद शुभ फल देगा।
लहसुनिया-केतु के साथ चन्द्र, सूर्य, मंगल या गुरू की दशा हो तो दोषी लहसुनिया भी लाभकारी होगा।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org