________________
★ रत्न उपरत्न और नग नगीना ज्ञान ★
१. माणिक्य : लाल रंग, रत्न शिरोमणि, सूर्य से प्रभावित । २. हीरा : सफेद, पीला, नीला आदि रंग, शुक्र से प्रभावित । ३. पन्ना : हरा रंग, बुध से प्रभावित ।
४. नीलम : गहरा नीला, आसमानी रंग, शनि से प्रभावित । ५. मोती : नीला, सफेद, लाल आदि रंग, चन्द्र से प्रभावित । ६. लहसुनिया : लहसुन की तरह रंग, राहु से प्रभावित । ७. मूँगा : लाल सिन्दूरिया रंग, मंगल से प्रभावित । ८. पुखराज : पीला, सफेद, नीला रंग, गुरु से प्रभावित । ९. गोमेद : लाल, धूमिल रंग, केतु से प्रभावित । १०. लालड़ी : गुलाब की तरह रंग ।
११. साँबोर : हरा रंग, भूरी रेखा ।
१२. जज़ेमानी : जर्दी लिये भूरा रंग, रेखा सहित । १३. अलेमानी : भूरे रंग पर रेखा ।
१४. सुलेमानी : काले रंग पर सफेद रेखा ।
१५. दुर्रेनफज़ : कच्चे धान्य की तरह का रंग । १६. बंसी : हल्का हरा पॉलिश रहित ।
१७. पितोनिया : हरे रंग पर लाल बिन्दु |
१८. मरगज : आब रहित, पन्ने की जाति का ।
१९. बेरुज : सब्ज हल्का ।
२०. लिलि : थोड़ा जरद, नीलम की हल्की जाति का ।
२१. सिन्दूरिया : श्वेत रक्त, मिश्र वर्ण ।
२२. मकनातीस : धूमिल श्वेत, चमकदार ।
७५
२३. मरियम : सफेद पॉलिश किया हुआ ।
२४. फिरोजा : आसमानी रंग, मुसलमानों में प्राय: पहना जाता है ।
२५. एमेनी : गहरा लाल स्याही जैसा रंग ।
२६. ज़बरजद : सब्जी, निर्मल रंग ।
२७. ऑपेल : विविध वर्ण ।
२८. तुरमली : पुखराज की जाति, पाँच प्रकार का रंग ।
For Private & Personal Use Only
Jain Education International
www.jainelibrary.org