SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ★ रत्न उपरत्न और नग नगीना ज्ञान ★ १. माणिक्य : लाल रंग, रत्न शिरोमणि, सूर्य से प्रभावित । २. हीरा : सफेद, पीला, नीला आदि रंग, शुक्र से प्रभावित । ३. पन्ना : हरा रंग, बुध से प्रभावित । ४. नीलम : गहरा नीला, आसमानी रंग, शनि से प्रभावित । ५. मोती : नीला, सफेद, लाल आदि रंग, चन्द्र से प्रभावित । ६. लहसुनिया : लहसुन की तरह रंग, राहु से प्रभावित । ७. मूँगा : लाल सिन्दूरिया रंग, मंगल से प्रभावित । ८. पुखराज : पीला, सफेद, नीला रंग, गुरु से प्रभावित । ९. गोमेद : लाल, धूमिल रंग, केतु से प्रभावित । १०. लालड़ी : गुलाब की तरह रंग । ११. साँबोर : हरा रंग, भूरी रेखा । १२. जज़ेमानी : जर्दी लिये भूरा रंग, रेखा सहित । १३. अलेमानी : भूरे रंग पर रेखा । १४. सुलेमानी : काले रंग पर सफेद रेखा । १५. दुर्रेनफज़ : कच्चे धान्य की तरह का रंग । १६. बंसी : हल्का हरा पॉलिश रहित । १७. पितोनिया : हरे रंग पर लाल बिन्दु | १८. मरगज : आब रहित, पन्ने की जाति का । १९. बेरुज : सब्ज हल्का । २०. लिलि : थोड़ा जरद, नीलम की हल्की जाति का । २१. सिन्दूरिया : श्वेत रक्त, मिश्र वर्ण । २२. मकनातीस : धूमिल श्वेत, चमकदार । ७५ २३. मरियम : सफेद पॉलिश किया हुआ । २४. फिरोजा : आसमानी रंग, मुसलमानों में प्राय: पहना जाता है । २५. एमेनी : गहरा लाल स्याही जैसा रंग । २६. ज़बरजद : सब्जी, निर्मल रंग । २७. ऑपेल : विविध वर्ण । २८. तुरमली : पुखराज की जाति, पाँच प्रकार का रंग । For Private & Personal Use Only Jain Education International www.jainelibrary.org
SR No.001749
Book TitleRatna Upratna Nag Nagina Sampurna Gyan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKapil Mohan
PublisherRandhir Prakashan Haridwar
Publication Year2001
Total Pages194
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Astrology, & Occult
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy