________________
वकी०-यह कोनसे शब्दका रूप है ? कोनसा लिंग है ? किस विभक्तिका, कोनसा वचन है ?
इन्द्र०-यह 'तत्' शब्दका स्त्रीलिंगमें षष्ठीका एकवचन है, वकी-एकवचनसें एक तिथिका अर्थ होता है, यादो का ? इन्द्र०-एकवचन- अर्थतों एक ही का होता है.
वकी-तो इस एकवचनसें दो तिथिका अर्थ करना आप कहांसे सिखे हो?
इन्द्र०-परंतु साथमें अपि शब्द पड़ा है न.
वकी०-वाहजी वाह ! शास्त्रकारको ढुंढ़ते हुंढ़ते कहीपरभी तयोः अगर द्वयोः (द्विवचनात्मक) प्रयोग नहीं मिला तब 'तस्याः' लेकर बादमेंही यहां 'अपि' शब्द लिया होगा क्यों ?
इन्द्र०-'तयोः' अगर 'द्वयोः' ऐसा प्रयोग ग्रन्थकारको नहीं मिला ऐसा तो मैं नहीं कह सकता.
वकी०-तब आप क्या कह सकते है ?
इन्द्र०-" द्वयोरपि विद्यमानत्वेन " इसीसे दोनोका शामिलपना साबीत होता है.
वकी०-'दोनोंकी आराधना हो गई 'और' दोनोका शामिलपना है, इन दोनो वाक्यको आप एकही मानते हो क्या ?
इन्द्र०-खैर जाने दीजिये ! शामिलपना तो आपको मान्य है न?
वकी०-आराधनामें बिलकुल ही नहीं. इन्द्र०-यह कैसे
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com