________________
(१०४) वकी०-यहतो मैं पहलेही कह चुका हूं कि आपके पूज्यश्रीवे ऐसेही खोटे खोटे अर्थ लिखकर व कहकर भोली जनताको भ्रममें डाली है. मैं आपसे पूछता हूं कि " क्षये यह कोनसी विभक्ति है और इसका अर्थ क्या होता है ? ..
इन्द्र०-यह सप्तमीका एकवचन है और इसका अर्थ होता है 'क्षय होते हुए या क्षयमें.'
वकी०-"पूर्वा" शब्दकी विभक्ति और अर्थ कहिये ?
इन्द्र०-"पूर्वा" शब्द, प्रथमाका एकवचन है, और अर्थ होता है 'पहली.'
वकी०-"तिथि:" शब्दके विभक्ति आदि कहिये.
इन्द्र०-यहभी प्रथमाका एकवचन है, और अर्थ होता है 'पर्वतिथि.'
वकी०-"कार्या" शब्दके वि० आदि कहिये ! इन्द्र०-प्रथमाका एकवचन है, और अर्थ होता है 'करना'
वकी०-'क्षय होते हुए पहली तिथिमें आराधना करना' इस वाक्यमें रहे हुए 'तिथिमें' का अर्थ सप्तमी विभक्तिका है, या प्रथमाका ?
इन्द्र०-अर्थतो सप्तमीका है. प्रथमाका नहीं.
वकी०-प्रथमाको सप्तमी दिखलाके आपके गुरुजीने अर्थ लिखदिया और आपने मानभी लिया, क्यों?
इन्द्र०-यहतो अध्याहार लिया है. वकी०-आपने अध्याहारका मंत्र ठीक कंठस्थ करलिया है!
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com