Book Title: Karmagrantha Part 6
Author(s): Devendrasuri, Shreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
Publisher: Marudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
View full book text
________________
चन्द्रर्षि महत्तर आचार्य ने तो पंचसंग्रह की रचना की है और उसमें संग्रह किये गये अथवा गर्भित शतक, सप्ततिका, कषाय-प्राभृत, सत्कर्म और कर्म प्रकृति-ये पांचों ग्रन्थ चन्द्रर्षि महत्तर से पूर्व हो गये आचार्य की कृति रूप होने से प्राचीन ही हैं । यदि वर्तमान की रूढ़ मान्यता के अनुसार सप्ततिकाकार और पंचसंग्रहकार आचार्य एक ही होते तो भाष्य, चूणि आदि के प्रणेताओं के ग्रन्थों में जैसे शतक, सप्ततिका और कर्मप्रकृति आदि ग्रन्थों के नामों का साक्षी के रूप में उल्लेख किया गया है, वैसे ही पंचसंग्रह के नाम का उल्लेख भी अवश्य किया जाना चाहिए था। परन्तु ऐसा उल्लेख कहीं भी देखने में नहीं आया है। अतएव इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि सप्ततिका के रचयिता पंचसंग्रहकार के बजाय अन्य कोई आचार्य ही हैं, जिनका नाम अज्ञात है और वे प्राचीनतम आचार्य हैं।
ऐसी स्थिति में जब शतक की अन्तिम दो गाथाओं (१०४-१०५) से सप्ततिका की गलगाथा और लन्तिम गाथा (७२) का मिलान करते हैं तो इस सम्भावना को बल मिलता है कि इन दोनों ग्रन्थों के संकलियता एक ही आचार्य हों । सप्ततिका और शतक को गाथाएँ इस प्रकार हैं(१) वोच्छ सुण संखेवं नोसंदं दिद्विधायस्स ।।
२) कम्मप्पवाय सुयसागरस्स निस्संदमेत्ताओ। (३) जो जत्थ अपडिपुग्नो अत्थो अप्पागमेण बद्धो ति ।
तं खमिऊण बहुसुया पूरेऊणं परिकहंतु 10 (४) बंधविहाण समासो रइओ अप्प सुयमंदमइणाउ ।
ते बंध मोक्वणिउणा पूरेऊणं परिकहेंति ।।। उक्त उद्धरणों में से जैसे सप्ततिका की मंगलगाथा में इस प्रकरण
१ सपतिका, गाथा-संस्या, १ ३ सप्ततिका, गाथा-संख्या, ७२
२ शतक, गाथा-संख्या, १०४ ४ शतक, गाथा-संख्या १०५