________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
भारतमें दुर्भिक्ष ।
"Soil of anciant India, Cradle of humanity hail, hail, venerable and officient nurse whom centuries of brutal invosions have not yet buried under the dust of obilivion. Hail father land of faith, of love, of Poetry, and Science, way we hail a rivival of thy post in our western future.”
अर्थात्- हे प्राचीन भारतभूमि, हे मनुष्य-जातिकी पालक, हे पूजनीय एवं निष्णात पोषिका, धन्य ! धन्य !! तुम्हें शताब्दियोंके पाशविक आक्रमण आज तक नष्ट न कर सके ! स्वागत, हे श्रद्धाप्रेम, कविता, विज्ञानके पितृलोक, स्वागत !! हम लोग अपने पाश्चात्य देशोंमें तुम्हारे भूतकालका पुनरुत्थान करें।" ___“ India, the mine of wealth ! India in poverty! Indias starving amid heaps of gold does not afford a greater paradox; yet here ; we have India. Indias-like starving in the midst of untold wealth !!" --Moles Worth.
उक्त वाक्य प्रसिद्ध मोल्सवर्थका है। उक्त कथनका सारांश यह है कि भारतभूमि धनकी खान है। इसमें उत्तम कोयला, उम्दा मिट्टीकातेल और उत्तम लोहा एवं लकड़ी है जिसे देख कर विदेशी लोगोंके मुंहमें पानी भर आता है । सोना, चाँदी, तांबा, टीन तथा अन्य अनेक रत्नोंकी भी यहाँ कमी नहीं, तिस पर भी भारत भूखों मरे । मिस्टर टी० एच० हालेण्डने टीक कहा है कि-" भारत खनिज कामों में लाभकारी एवं उद्योगका अपरिमित स्थान है। प्रकृतिने इस देशको सब कुछ दिया है । ये पदार्थ केवल भारतके लिये ही पर्याप्त
For Private And Personal Use Only