________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
११२
भारतमें दुर्मिक्ष ।
इस समय सरकारको शत्रुके पराजित करनेके लिये शूरवीर, पराक्रमी योद्धाओंकी परम आवश्यकता है। हिन्दू-जातिके बल, तेज, पराक्रमका एक मात्र आधार दूध-घी है। यदि ये दोनों पदार्थ उसको दुर्लभ हो गये, जैसा कि दिनों दिन होते जाते हैं, तो हिन्द-जाति तेजहीन, निर्बल, कायर हो जायगी और फिर स्वदेश और सरकारकी रक्षा किस प्रकार कर सकेगी? इस बात पर हमारे शासकोंको ध्यान-पूर्वक विचार करना चाहिए। यदि बल-वर्द्धक पदार्थों के न्हाससे हिन्दुस्थानी नामर्द हो जायेंगे तो साम्राजका पता न लगेगा। २७ जूनको New Zaeland के प्रधान मंत्री Mr. Hughes ने जो वक्तृता Lonodon Chambers of Commerce के सम्मुख दी है उसकी ओर हम भारतवर्षकी प्रजा तथा शासक दोनोंका ध्यान दिलाते है। वे कहते हैं:-Two things are necessary to enable us to bold obr own. firsty ability to defend ourselves against our enemies and secondly. ability to proqace wealth and develop the economic resources of labour. Inda and capital so as to support a nume, rous. aviril and happy people. Anypolicy of ignoring the intimate relationship between national safety and economic welfare is doomed sooner or Iater to destroy the nation adopting it." __ अर्थात् बहु संख्यक शूरवीर तथा सुखी, सन्तुष्ट पजामनों के रक्षार्थ हमें दो बातोंकी आवश्यकता है ! एक तो यह कि हम दुश्मनसे अपनी रक्षा करने की योग्यता सम्पादन करें, दूसरे मजदूरो, धरती
For Private And Personal Use Only