________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१६८
भारत में दुर्भिक्ष |
coolie being able to produce any evidence in his own favour; the other coolies are afraid to give evidence; they have to work under the very employed against whom they may be called upon to give evidence. Even if a coolie came before me with marks of physical violence on his body, it was practically impossible to coviet the person charged with assault for want of corroborative evidence. It was most painful sight to see people hand-cuffed and marched to prison in batches for the most trivial fault."
अर्थात् - इस प्रथाका निश्चय करके यही परिणाम होता था कि मैं आदमियोंको जेलखाने भेजने के लिये कोरमकीर मशीन बना दिया गया था । कुलीके लिये इस बातकी संभावना नहीं है कि वह अपने पक्षके समर्थनमें कुछ भी साक्षी उपस्थित कर सके । दूसरे कुली लोग गवाही देनेसे डरते हैं, क्योंकि उन्हें उसी मालिके विरुद्ध गवाही देने को बुलाया जाता है, जिसके कि यहाँ उन्हें भी काम करना पड़ता है । यहाँ तक कि जब कोई ऐसा कुली, I जिसके शरीर पर चोट के निशान हों, किसी मालिक पर अभियोग चलाने आता था तो भी उसके पक्षको समर्थन करनेवाला कोई साक्षी न हो नेके कारण अभियुक्तको दोषी करना वस्तुतः असंभव हो जाता था । अत्यन्त ही छोटे छोटे अपराधोंके लिये झुंडक झुंड आदमियोंको हथकड़ी डाले हुए जेलखाने को जाते देख कर मुझे बहुत ज्यादह खेद होता था । "
For Private And Personal Use Only