________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१८८
भारतमें दुर्भिक्ष । " देखो भरी हुई दुःखोंकी, उनकी करुणासे सानी । सिंधुपारसे संग हवाके, आती रोनेकी बानी ।।"
-माधव शुक्ल । देखो, दूर खेतमें है वह कौन दुःखिनी नारी । पड़ी पापियोंके पाले है वह अबला बेचारी॥ देखो कौन दौड़ कर सहसा कूद पड़ी वह जलमें । पाप-जगतसे पिंड छुड़ा कर डूबी आप अतलमें ! ॥
-भारतीय हृदय । देखिए प्रवासी भारतवासियोंके सच्चे शुभचिंतक, भारतके एक मात्र हितेच्छु, महात्मा गाँधीके अनन्य भक्त, मि०सी, एफ० एण्ड्यूज अपनी प्रभावोत्पादिनी लेखनीसे लिखी " Indian women in Fiji " नामक पुस्तकमें कैसी हृदय-विदारक कविता लिखते हैं, जिसे पढ़ कर अपने प्रवासी भारतवासियोंके दुःखोंकी गाथाका पता हमारे पाठकोंका अच्छी तरह लग जाएगा।
“ They are, toiling, toiling, toiling, In the dense rank sugar cane, And their hearts are burning burning, With a dull and smouldering pain. They are weeping, weeping, weeping, For the homes left far behind, And their cry comes fainter fainter, On the distant south sea wind. They are mute with sullen silence, Over wrongs too dark to tell,
For Private And Personal Use Only