________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
पशु-धन । चाहिए कि अपने स्वत्वोंकी रक्षाके लिये वे कटिबद्ध हो जावें। हमारी राजनैतिक संस्थाओं यथा इंडियन एसोसिएशन,हिन्दू-एसोसिएशन, काँग्रेस कमिटी, मुस्लिम-लीग तथा होमरूल-लीगको मिल कर इसका घोर प्रतिवाद करना चाहिए। कमेटीके मेम्बर साहबान भी इधर ध्यान दें और दूध तथा दुधारे पशुओंके टैक्सको दूर करावें। सारांश यह है कि--
१ दूध परसे ) मनकी लज्जा जनक चुंगी उठा दी जाय । २–गौ पर टैक्स बिलकुल न लगाया जाय और जो ३) रु. वार्षिक लगता है वह भी उठा दिया जावे।
३-भैंसोंका टैक्स घटा कर वही ।।) से माही या हद १) सेमाही कर दिया जावे।
४-शहरके आसपास कोई मशीन मक्खन निकालनेकी न न रहने पावे।
५-दूधकी शुद्धता पर ध्यान दिया जावे।
६–घोसियोंको सब प्रकारकी सहायता देकर दूधको सस्ता बिकवाया जाय !"
" एक दुःखी प्रजा ।"
For Private And Personal Use Only