Book Title: Jain Dharm aur Jina Pratima Pujan Rahasya
Author(s): Hiralal Duggad
Publisher: Jain Prachin Sahitya Prakashan Mandir Delhi
View full book text
________________
44
God, the uncreated, the incomprehensible the invisible attracted few worshippers. A philosopher might admire so noble a conception but the crowd turned away in disgust from words which pressented no image to their minds.
Soon after Christianity had achieved its triumph, the principle which has assisted it, began to corrupt. It became Paganism. Patron saints assumed the offices of households Gods. St Geoze took the place of Mars. St Elano and Polcus consoled the mariner for the loss of castor and Pullut. The virgin mother and Cicelia succeded to Venusand the Muses.
Reformers have often made a stand against these feelings but never with more than apparent and partial success. The more who demolished the images in cathadrals have not always been able to demolish these which were enshrined to their minds (Lord Mecollay)
अर्थात्-ताकिक चाहे इस विषय का हलका संवाद करें, पर जनसमुदाय को तो मूर्ति की जरूरत होगी ही। सब जमानों में समस्त प्रजा का झाव मूर्तिपूजा की तरफ रहा है और उसका कोई अन्य बदल भी नहीं है।
10-ग्रीस (युनान) के निवासियों के लिए ऐसा मानने के बहुत कारण हैं कि वे पहले एक अदृष्य- प्ररूपी देव की पूजा करते थे। थोड़ी ही सदियों में एक अव्यक्त अरूपी की जगह व्यका रूपी वस्तु की आवश्यकता ने अनेक देवियों और देवताओं का झुंड का झंड खड़ा कर दिया।
11-इसी तरह प्राचीन पारसी भी जगतकर्ता को मनुष्या कार में प्रस्तुत करना बहुत अधार्मिक कृत समझते थे। आखिर उनका भी यह विचार सर्यदेव की उपासना में परिवर्तित हुआ और उसकी पूजा को खुले दिल से मानने लगे।।
___12-अब यहूदियों का इतिहास एक ओर लें तो एक शुद्ध अरूपी ईश्वरवाद से जो कि राज्य कानूनों से परिपुष्ट है और दूसरी तरफ पूजा भक्ति के लिए स्पष्ट रूपी वस्तु दिखलाई देती है और हाथ से स्पष्ट हो ऐसी वस्तु के लिये आश्चर्यकारक उत्पन्न बलवती इच्छा उन दोनों के आपसी झगड़े का एक प्रमाण हैं।
13-जिसे किसी ने उत्पन्न नहीं किया, जो अदृश्य हैं और जिसे कभी किसी ने नहीं देखा । ऐसा परमेश्वर अपनी तरफ शायद ही किसी को आकर्षित कर सकता है। उसे शायद कोई तत्त्वज्ञ पुरुष भले ही इस विचार की तारीफ करें परन्तु साधारण जन-समूह तो ऐसे शब्द जोकि उनके मन में कुछ भी प्रतिबिम्बित न कर सकें उनसे घृणा कर दूर भागेंगे ।
__14-- ईसाइयों ने जो अपनी एक अरूपी ईश्वरवाद आदि की सैद्धान्तिक विजय शीघ्र ही पा ली थी और उसमें जो उन्हें सिद्धान्त सहायक हुए थे वे (वापिस)।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org