Book Title: Padmcharita me Pratipadit Bharatiya Sanskriti
Author(s): Rameshchandra Jain
Publisher: Bharat Varshiya Digambar Jain Mahasabha
View full book text
________________
मनोरंजन : १३७ वह कृत्रिम मयूरपत्र दे दो।१७९ पनचरित के चोचीसवें पर्व में पाय, उपचय
और संक्रम के भेद से पुस्तकर्म के तीन भेद बतलाए गए हैं। इन सब उस्लेखों से यह निष्कर्ष निकलता है कि बालकों के मनोरंजन के लिए अनेक प्रकार के खिलौने बनाने की कला का विकास उस समय तक अच्छी तरह हो गया था।
१७९. पा. ४८१९४७-१४८ ॥