________________
1 - चेतातंत्र संबंधित प्रारंभिक माहिती (Information about Nervous System) 5
दाहिना मस्तिष्क शरीर के बायें अंगों की कार्यशीलता के लिए जिम्मेदार होता है। इस प्रकार बायाँ मस्तिष्क दाहिने अंगों और विशेषतः भाषा द्वारा अभिव्यक्ति की क्षमता के लिए जिम्मेदार होता है । फ्रन्टल लोब अधिकांशतः विरुद्ध दिशा के हाथ-पैर के हलन-चलन और मनुष्य के व्यक्तित्व और व्यवहार के लिए जिम्मेदार होता है। पेराईटल लोब शरीर की विरुद्ध दिशा की संवेदना का विश्लेषण करता है तथा गणित आदि शक्तिओं के साथ जुड़ा होता है । टेम्पोरल लोब और लिम्बिक सिस्टम मानव की याददास्त और स्वाभाविक मूलभूत वृत्तियाँ (instincts), संवेदना (emotions) और कुछ व्यक्तिओं के मतानुसार sixth sense जैसी गूढ़
(पेराईटल लोब)
(फन्टल लोब)
। (मस्तिष्क का वाणी
केन्द्र भाग-२)
मस्तिष्क का वाणी केन्द्र भाग-१).
(ओक्सिपिटल
लोब)
(टेम्पोरल लोब)
___(मज्जासेतु) (लंबमज्जा) (छोटा मस्तिष्क) मस्तिष्क
(करोडरज्जु) शक्ति का स्थान हो सकता है । श्रवणशक्ति का सर्वोपरि केन्द्र भी वहाँ है। ओक्सिपिटल लोब द्रष्टि और मस्तिष्क का विश्लेषण केन्द्र है । दाहिने हाथ से काम करनेवाले (लिखना, खाना और फेंकना आदि) व्यक्ति का बायाँ मस्तिष्क प्रभावी होता है और उसमें मुख्यतः भाषा और दूसरे अन्य महत्व के केन्द्र होते हैं । इस कारण इस (बायाँ) मस्तिष्क को टेक्निकल ब्रेईन (तांत्रिक मस्तिष्क) कह सकते है । दाहिना मस्तिष्क संवेदनशीलता, सर्जनात्मकता आदि के साथ जुड़ा हुआ होता है। यह समझने की बात है कि विचक्षण लोग दाहिने मस्तिष्क का विशेष उपयोग करते हैं।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org