________________
IIIIIII विशिष्ट सहयोगी
स्व. श्री हरिभाई जयचन्द जी दोशी (विश्व वात्सल्य ट्रस्ट), बम्बई
आप बड़े ही सादगीप्रिय तत्त्वज्ञानी श्रावक थे। धर्म के प्रति गहरी श्रद्धा रखते थे। साधु-साध्वियों के प्रति भक्ति एवं दान की भावना विशेष थी।
आगम अनुयोग ट्रस्ट के आप भी विशिष्ट सहयोगी रहे हैं।
महासती श्री मुक्तिप्रभा जी, श्री दिव्यप्रभा जी की प्रेरणा से विश्व वात्सल्य ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट को विशेष योगदान प्राप्त हुआ।
धर्मशीला श्रीमती उदयकंवरबाई
मोहनलाल जी बालिया, पाली आप मुकनचन्द जी बालिया के सुपुत्र श्री मोहनलाल जी की धर्मपत्नी हैं। बहुत ही उदार, धर्मशील श्राविका हैं। बालिया जी सा. मूलतः पाली (मारवाड़) के प्रतिष्ठित कुल के हैं। अनेक संस्थाओं के प्राण हैं।
वर्धमान महावीर केन्द्र, आबू पर्वत पर प्रथम बार आपने बड़े पैमाने पर आयंबिल ओली का भव्य आयोजन करवाया। पाली में निर्मित आचार्य रघुनाथ स्मृति भवन का उद्घाटन आपके द्वारा हुआ। आगम अनुयोग ट्रस्ट के विशेष सहयोगी हैं।
पूज्य प्रवर्तक स्व. मरुधर केसरी जी महाराज एवं अनुयोग प्रवर्तकश्री जी के प्रति विशेष श्रद्धा रखते हैं।
II-IIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIIII
tor