________________
विशिष्ट सहयोगी
स्व. श्री गुलाबचन्द जी सुराणा, सिकन्दराबाद आपका जन्म नागौर जिले के कुचेरा गाँव में हुआ। व्यावसायिक क्षेत्र हैदराबाद (आ. प्र.) के निकट बोलारम रहा। आप अत्यन्त उदार एवं सरल प्रकृति के सज्जन पुरुष थे। आपका सादा जीवन गुलाब जैसी सुगन्ध से सुवासित रहा।
गुप्त दान में आपकी विशेष अभिरुचि रहती थी। आगमों के प्रति आपकी श्रद्धा अगाध थी। संत-सतियों के दर्शन-श्रवण में आप विशेष रुचि रखते थे।
आपके सुपुत्र श्री मांगीलाल जी सुराणा जैन समाज के प्रमुख कार्यकर्ता हैं एवं आप ही के पद-चिन्हों पर चल रहे हैं। सिकन्दराबाद में 'सुराणा उद्योग' के नाम से बहुत बड़ा व्यवसाय है। पूज्य पिताजी की स्मृति में आपने आगम अनुयोग ट्रस्ट को विशेष योगदान दिया है।
श्री रतनकुमार जी जैन, खार बम्बई आप मूलतः आगरा निवासी हैं। वर्तमान में बम्बई में नित्यानंद स्टील रोलिंग मिल्स नामक प्रमुख व्यवसाय है। आप उच्च कोटि के सुश्रावक हैं। सम्पन्न होते हुए भी नियत समय पर धार्मिक आराधनाएँ स्वाध्याय आदि करते हैं। उस समय सामाजिक एवं सांसारिक बातों से सर्वथा विरत रहते हैं।
मानव-सेवा तथा सन्त-सेवा में आपकी विशेष रुचि रहती है। सार्वजनिक हित के लिए उदारता से सहयोग देने में सदैव तत्पर रहते हैं। दारुखाना स्टील मर्चेन्ट एसोसिएशन, महावीर जैन मेडिकल एण्ड रिसर्च सेन्टर, खार आदि अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।
पूज्य गुरुदेव अनुयोग प्रवर्तक श्री कन्हैयालाल जी म. सा. 'कमल' के प्रति आपकी विशेष श्रद्धा-भक्ति है। आप आगम अनुयोग ट्रस्ट के प्रथम श्रेणी के सदस्य हैं।
(११)