________________
विशिष्ट सहयोगी
श्रीमान् नारायणचन्द जी मेहता, जोधपुर आप समाजरत्न दानवीर श्री थानचन्द जी सा. मेहता, जोधपुर के सुपुत्र हैं। श्रीमान् थानचन्द जी सा. जैन समाज के सुप्रसिद्ध नेता थे। वे जोधपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता थे। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन देते रहते थे। पूज्य पिताश्री की भाँति आप भी समाज के कार्यों में सब प्रकार से उदारमन से सहयोग देते हैं। साधु-सन्तों के सम्पर्क में रहते हैं और सामायिक स्वाध्याय में रुचि रखते हैं। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती विपलकुंवर जी मेहता भी आपकी भाँति विशेष धार्मिक प्रवृत्ति की हैं। जोधपुर-नवसारी बम्बई में आपका हीरों का प्रमुख व्यवसाय है। आपके दो सुपुत्र तथा एक सुपुत्री है। आप महावीर इंटरनेशनल के संरक्षक तथा थानचन्द मेहता फाउण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी हैं। उपाध्याय गुरुदेव श्री कन्हैयालाल जी म. सा. के प्रति आपकी विशेष श्रद्धा-भावना है। आपने ट्रस्ट को विशेष योगदान दिया है।
LAKURAKADA
श्री माणिकलाल जी एम. बगड़िया, दामनगर
आप मूलतः दामनगर (सौराष्ट्र) निवासी हैं। वहाँ का बगड़िया परिवार धर्म के प्रति उत्साहशील तथा ज्ञान के प्रति विशेष रुचि रखता है। आप बहुत ही उदारमना सुश्रावक हैं। आगम अनुयोग ट्रस्ट के आप विशिष्ट सहयोगी हैं।
बोटाद सम्प्रदाय के पूज्य श्री अमीचन्द जी म. के भक्त धर्म-अनुरागी श्रावक हैं।
श्री नेमनाथ जी जैन (प्रेस्टीज उद्योग समूह), इन्दौर रावलपिंडी (पाकिस्तान-पंजाब) में जन्मे और इन्दौर में व्यवसाय निरत श्री नेमनाथ जी जैन एक स्वनिर्मित प्रभावशाली व्यक्ति हैं। अपनी प्रतिभा, कुशल पुरुषार्थ, सूझ-बूझ, मिलनसारिता
और उदारता, शिक्षा-सेवारुचि के कारण सम्पूर्ण स्थानकवासी समाज के जाने-माने नेता एवं लोकप्रिय व्यक्तित्व के धनी हैं। व्यापार उद्योग में सफलता के शिखर पर पहुँचे श्री नेमनाथ जी जैन स्वाध्याय, साहित्य, शिक्षा आदि के प्रति भी उतने ही सुरुचि सम्पन्न तथा उदार दृष्टिकोण वाले हैं।
आपने ट्रस्ट को बहुत अच्छा सहयोग प्रदान किया है।