________________
विशिष्ट सहयोगी
स्व. श्री मेघराज जी बम्ब, हैदराबाद आप मूलतः पीही (मारवाड़) निवासी हैं। हैदराबाद में रहकर आपने बहुत बड़ा व्यापार किया। अनेक सुकृत कार्यों में उदार मन से जीवन-पर्यन्त सहयोग करते रहे। शमशेरगंज में धर्म आराधना हेतु एक भवन का निर्माण भी कराया।
आपका स्वास्थ्य कुछ वर्षों से अच्छा नहीं था, कुछ वर्ष पूर्व आपका स्वर्गवास हो गया। आप पूज्य गुरुदेवश्री महाराज के अनन्य भक्त थे। आप अन्तिम समय तक गुरुदेव के चातुर्मास की प्रबल भावना करते रहे। वह भी सफल हुई और गुरुदेवश्री का चातुर्मास वि.सं. २०२८ का हुआ। आपके भाई चाँदमल जी, भीमराज जी, शिवराज जी भी बहुत ही धार्मिक, उदार व गुरुभक्त हैं। आप आगम अनुयोग ट्रस्ट के विशिष्ट सहयोगी बने।
स्व. श्रीमती प्रभावती बेन चुन्नीलाल सेठ, बम्बई आप प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुश्रावक श्री मनहरभाई चुन्नीलाल बेकरी वालों की मातुश्री हैं। मूलतः सौराष्ट्र के निवासी हैं। आपने अपने जीवन में अनेक धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं में विशेष योगदान दिया जिनमें जैन क्लीनिक देवलाली सैनेटोरियम मुख्य है। धर्म के प्रति आपकी श्रद्धा अनन्य थी। अपने पति को सदैव सप्रेरणा देती रहीं जिससे अनेक संस्थायें पल्लवित हुयीं।
जैन शासन चन्द्रिका स्व. बा. ब्र उज्ज्वलकुमारी जी म. सा. के प्रति आपकी विशेष श्रद्धा-भक्ति थी। आपने अपने पुत्र श्री मनहरभाई के जीवन को सुसंस्कारित किया जिससे कि आज वे धार्मिक-सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं।
आगम अनुयोग ट्रस्ट के प्रथम श्रेणी के सहयोगी हैं। बम्बई में रूबी मिल्स आदि अनेक व्यवसाय हैं।
II
I
IIIIIIII