________________
[ ६ ]
लघुतम : गुरुतम 'लघुतम' 'गुरुतम' पद में 'ज्ञानी'
हमारी यही भावना है कि भले एक अवतार देर हो जाए तो हर्ज नहीं लेकिन यह 'विज्ञान' फैलना चाहिए और 'विज्ञान' से लोगों को लाभ होना चाहिए। इसलिए मैं खुलासा करने आया हूँ। मेरे पास अवकाश है। मुझे कोई काम नहीं है । सब से ज़्यादा फुरसतवाला इंसान मैं हूँ और बिल्कुल बुद्धि रहित सिर्फ मैं ही हूँ, इसलिए मुझे कोई झंझट नहीं है । आपको तो झंझट रहता है। वर्ना, मैं कहीं आपसे बड़ा नहीं हूँ, आपको क्या ऐसा लगता है? यह तो व्यवहार की खातिर ऐसे उच्च पद पर बैठे हैं।
और फिर मेरी 'हाइट' कितनी है, वह आप जानते हो ? लघुतम ! लघुतम यानी क्या ? इस दुनिया में जितने भी जीव हैं, उनमें सब से छोटा मैं हूँ। वह मेरी 'हाइट' है । फिर क्या इससे आपको कोई परेशानी हो, ऐसा है कुछ? यानी इस भौतिक में, इस नाम - रूप में, पैसा - मान - तान, इन सभी बातों में लघुतम और दूसरी हाइट यानी सेल्फ को लेकर गुरुतम हैं हम। यानी 'होम डिपार्टमेन्ट' में हम गुरुतम और 'फॉरेन डिपार्टमेन्ट' में लघुतम ! आप 'फॉरेन' में गुरुतम बनने जाते हो इसलिए अंदर 'होम डिपार्टमेन्ट' में लघुतम हो जाते हो ।
तो फिर लघुतम कितना बड़ा कहलाएगा?
प्रश्नकर्ता : लघुतम यानी सब से छोटा, लेकिन क्या वह सर्वोत्तम कहा जा सकता है ?
दादाश्री : नहीं, उत्तम नहीं । लघुतम ! ऐसा उत्तम इसमें नहीं है।