Book Title: Vastu Chintamani
Author(s): Devnandi Maharaj, Narendrakumar Badjatya
Publisher: Pragnyashraman Digambar Jain Sanskruti Nyas Nagpur
View full book text
________________
वास्तु चिन्तामणि
a5
ईशान भूखण्ड
North Eastern Block जिन भूखण्डों में उत्तर एवं पूर्व की तरफ सड़क हो वे भूखण्ड ईशान भूखण्ड कहलाते हैं। ऐसे भूखण्डों के विषय में निम्नलिखित विशिष्ट स्मरणीय निर्देशों का अनुपालन भूखण्ड स्वामी के लिए हितकारी होगा। ऐसे भूखण्ड वास्तु विज्ञान को अपंक्षा उत्तमोत्तम माने जाते हैं। (चित्र ई-1)
उत्तर
सड़क
सड़क
• • • • पश्चिम + + +
चित्र ई -1 ..दक्षिण
w - -E प्रवेश की अपेक्षा 1. मुख्य प्रवेश उत्तर या पूर्व में ही रखना चाहिये। यह ध्यान रखें कि उत्तरी
प्रवेश की अपेक्षा दक्षिणी प्रवेश नीचा न हो। इसी प्रकार पूर्वी प्रवेश की अपेक्षा पश्चिमी प्रवेश भी ऊंचा हो। कम्पाउन्ड वाल का गेट भी फर्श से
ऊंचा न हो। 2. यदि भूखण्ड 10 अंश से अधिक पूर्वी आग्नेय की ओर झुका हो तो
मकान का मुख उत्तर में तथा मुख्य द्वार पूर्वी ईशान में रखने के
अतिरिक्त पूर्व में एक द्वार भी रखें। 3. मुख्य प्रवेश द्वार पूर्वी या उत्तरी ईशान में सर्वोपयोगी है।