Book Title: Vastu Chintamani
Author(s): Devnandi Maharaj, Narendrakumar Badjatya
Publisher: Pragnyashraman Digambar Jain Sanskruti Nyas Nagpur
View full book text
________________
वास्तु चिन्तामणि
आग्नेय भूखण्ड
South Eastern Block ऐसे भूखण्ड जिनके पूर्वी एवं दक्षिणी पार्श्व में सड़क हो, आग्नेय भूखण्ड कहलाते हैं। ऐसे भूखण्डों में परिवार की महिला सदस्यों तथा द्वितीय संतान पर विशेष प्रभाव परिलक्षित होता है। ऐसे भूखण्डों पर वास्तु का निर्माण पूर्ण सावधानी के साथ करना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। ऐसे भूखण्डों के विषय में
चित्र आ -1
सड़क
सड़क निम्नलिखित सूचनाओं को ध्यान में रख वास्तु का निर्माण करना निर्माणकर्ता के हित में होगा अन्यथा एकदम अनपेक्षित परिणाम निकलने की संभावना रहेगी।
N निम्नलिखित बातों का अवश्य ध्यान रखें
प्रवेश की अपेक्षा
यदि दक्षिणी पथ पूर्वी पथ से नीचा हो तो प्रमुख प्रवेश पूर्व से रखें। यदि भूखण्ड का झुकाव आग्नेय की ओर 10 अंश से ज्यादा हो तो कम्पाउन्ड वाल का प्रमुख द्वार पूर्वी ईशान में तथा मकान का प्रवेश उत्तर में रखना
चाहिये। पूर्व में भी एक दरवाजा रखें। 2. पूर्वी आग्नेय में प्रमुख प्रवेश होने पर सनकीपन, अस्थिर व्यक्तित्व, पत्नि
में आपसी विश्वास का अभाव तथा अनावश्यक कलह का सामना करना पड़ेगा।