Book Title: Vastu Chintamani
Author(s): Devnandi Maharaj, Narendrakumar Badjatya
Publisher: Pragnyashraman Digambar Jain Sanskruti Nyas Nagpur
View full book text
________________
110
वास्तु चिन्तामणि
उत्तर
सड़क
वायव्य भूखण्ड
North Western Block जिस भूस्खण्ड में पश्चिम एवं उत्तरी पार्श्व में सड़क होती है उन्हें वायव्य भूखण्ड की संज्ञा दी जाती है। इनका
सड़क विशेष प्रभाव परिवार की महिला सदस्यों तथा तीसरी संतान पर पड़ता है। धनागम का विशेष प्रभाव इस प्रभाग की विशेषता है। इस भूखण्ड में सही वास्तु का निर्माण स्वामी को धनपति बनाता है तो गलत निर्माण धनहीन कर दिवालियापन की स्थिति में ला | | चित्र वा-1 पटकता है। ऐसे भूखण्ड का विशेष प्रभाव मित्रता- शत्रुता, सफलता-असफलता, मुकदमे की हार-जीत पर पड़ता है। निवासी गृह त्यागी, साधु संन्यासी, दार्शनिक, तपस्वी तक बन जाता है। ऐसे भखण्ड वास्त महत्त्व की श्रेणी में तीसरा स्थान रखते हैं। ऐसे प्रभाग में वास्तु निर्माण में निम्नलिखित संकेतों को ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है ताकि अशुभ प्रभावों से बचत भी हो सके तथा शुभ प्रभावों का प्रभावपूर्व लाभ भी प्राप्त हो सके।
प्रवेश की अपेक्षा 1. यदि उत्तर में मुख्य प्रवेश रखा जाये तथा उत्तरी वायव्य में गेट रखा
जाये तो यह शुभ नहीं है। (चित्र वा-2)
सड़क
प्रमुख प्रवेश
द्वार
26
-
s चित्र वा-2