________________
तृतीय सर्ग : शिशु वय
६७ सतरङ्गी इन्द्रधनुष-छवि, करती शोभा सुन्दरतर ॥
इन राजकुमार सन्निकट, हैं बहुत खिलौने रहते । पर वे तो उन्हें स्वयम् हो,
निर्मित कर खेल खेलते ।। ज्यों कभी वस्त्र की दशियों, झण्डियां बनाया करते । फिर उन्हें पंक्ति में फहरा, हैं गान सुरीला गाते ॥
शिशु कभी पुष्प-पत्तों को, पा कर हैं हर्ष मनाते । फिर बड़े चाव से उनके,
गुलदस्ते हार बनाते ॥ इस अल्प आयु में भी तो, उनको शुभ हस्तकला है । जिसमें भी राशि-राशि ज्यों। अनुपम सौन्दर्य भरा है।
राजा-रानी यह लख सब, हैं फूले नहीं समाते । निज सुत-सा बालक पाकर, निज भाग्य सराहा करते ॥