________________
VC
तीर्थङ्कर भगवान महावीर
इसलिए 'वीर' अब नाम पड़ा, विकसित सन्मतिका बल विक्रम । साहसिक कार्य प्रायः करते,
दुर्गम भी उनके हाथ सुगम ॥ मानों कि वीर्य साहस अनुपम,
आकर उनमें ही चरम हुआ । अथवा कि सफलता से उनका, कोई अभिन्न सम्बन्ध हुआ ॥ बाल वीर - बल-यश-चर्चा, अब चारों ओर विकोणं हुई । उस स्वर्ग लोक में भी तो हाँ,
यह
सन्मति साहस पर बात हुई ।
बोला- 'त्रिलोक में कोई सुर, साहस न किसी का सन्मति-सम । इस पर लेकिन विश्वास नहीं, कर पाया कश्वित् सुर सङ्गम ॥
अतएव परीक्षा सन्मति की, करने को उसने मन ठानी । प्रति जटिल परीक्षा कोई-सी, वह सोच रहा था विज्ञानी ॥
खेलते बाग में बट-तरु-तर,
जब सम्मति निज साथियों सङ्ग ।