Book Title: Tirthankar Bhagwan Mahavira
Author(s): Virendra Prasad Jain
Publisher: Akhil Vishwa Jain Mission

View full book text
Previous | Next

Page 197
________________ सप्तम् सर्ग : केवलज्ञान एवं धर्मोपदेश १६१ कर्मों के परमाणु नष्ट हों, निखरे चेतन । हो जिनेन्द्र, हो जाए इसका ज्ञानमयो तन ॥ श्री सर्वज्ञ वचन-किरणावलि से है होता । ध्वस्त तिमिर अज्ञान हृदय, मिथ्या-निशि खोता॥ ज्ञानालोक सहज छा जाता, अन्तस्तल में । छिपते पाप-उलूक नृत-चमगादर पल में ॥ चोर कषाय न कियत चुरा पाते,आत्मिक निधि । सजग चेतना के प्रहरी रहते हैं सब विधि ।। आत्मा-चकवे का सारा है शोक, विनशता । कारण वह निज परिणति चकवी को पा लेता ॥ मानस-मानसरोवर शीतल धवल सरसता । जहाँ विवेक-सुहंस सु-गुण-मुक्ता-दल चुंगता ।। शुद्ध भाव का सरसिज सुन्दर सहज विहंसता । प्रशम मन्द मकरन्द मधुप-सा, उड़ता फिरता॥ जग के कट भ्रमजालों से अति ऊपर उठकर । चलता साधु-काफिला चिर उन्नति के पथ पर । वीतराग अरिहन्त वीर का, वृष-विहार वर । स्वतः उधर होता रहते, भवि जीव जहां पर ॥ जिधर विहार हेतु चलते, सर्वज्ञ जिनेश्वर । उधर भूलते वैर विरोधी, पशु, खग, सुर नर ॥ बिन ऋतु होते वृक्ष मंजरित, कुसुमित फलयुत । मानों सजकर प्रकृति संजोती सन्मति-स्वागत ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219