Book Title: Tirthankar Bhagwan Mahavira
Author(s): Virendra Prasad Jain
Publisher: Akhil Vishwa Jain Mission

View full book text
Previous | Next

Page 218
________________ १८० तीर्थङ्कर भगवान महावोर सद्धर्म सुस्वर सु-मधुर सरगम, वाणी कल्याणी तव प्रकाम । हे सहस नाम धारी ललाम, तुम निरुपमान उपमान-नाम ॥ कवि की वाणी के अलङ्कार, कवि के कवित्व के काव्य सुघर । कवि के गानों के चिर गाने, फिर भी कवि प्रज्ञा के बाहर ॥ फिर कैसे गरिमा-गायन हो, कसे असोम ! अभ्यर्थन हो । कसे अभिनन्दन पद-वन्दन, कैसे श्रद्धांजलि अर्पण हो । निस्सीम देव ! सीमित वाणी, यश-गान न कुछ भी बन पाता । श्रद्धालु विनत अन्तस लेकिन, जय बोल झुका शिर सुख पाता। जय जय जय जयवन्त सदा त्रिशला-नन्दन । जय जय जय जय जगवंद्यनीय शत् शत् वंदन ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 216 217 218 219