Book Title: Tirthankar Bhagwan Mahavira
Author(s): Virendra Prasad Jain
Publisher: Akhil Vishwa Jain Mission

View full book text
Previous | Next

Page 208
________________ ७. तीर्थकर भगवान महावीर कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी-निशि, बीत रही है ढल-ढल अविरत । चिर अघातिया कर्म तिमिर भी, घात कर रहे शुद्ध ध्यान-रत ॥ शुभ विहान वेला भो क्रम-क्रम, मन्थर गति से चली आ रही । और साधना सन्मति विभु की, ___लक्ष्य दिशा को बढ़ी जा रहो ॥ शेष कर्म तारागण देखो, कुछ कुछ विघटित हुए जा रहे । चरम लक्ष्य शिवपद अरुणोदय, चिह्न सहज हो चले मा रहे । महावीर प्रात्मा ने तोड़ा, वह शेष कर्म बन्धन पिंजड़ा । उन्मुक्त विहग-सा उड़ा-उड़ा, आलोकमयो चित् ज्ञान जड़ा॥ कर गया सहज ही ऊर्ध्व गमन, सत शुद्ध बुद्ध निर्मल चेतन । तन-गह से अब शिव सौल्य-सदन, __ पहुंचा लहराया जय-केतन ॥ 'जय जय जय बोली सुर नर ने, निर्वाण-धाम-गामी की जय ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219