________________
१५२ तीर्थङ्कर भगवान महावीर हुए वीर सर्वज्ञ ज्ञान, केवल यों पाया। काश, इसी से हर्ष चतुर्दिक, आज समाया ।
पाना केवल ज्ञान सरल क्या, इस जीवन में ?
होते त्रिजग त्रिकाल चराचर ज्ञात कि जिसमें। स्वर्ग लोक में इन्द्रराज ने, अवधि ज्ञान से। ज्ञात किया समलंकृत सन्मति, पूर्ण ज्ञान से ॥
चला धरणि को ओर लिए निज सारा परिकर ।
रोम-रोम से हर्ष विहंसता, सुखकर अवसर ॥ लो, समुदाय मोद का ही, ज्यों सजकर आया । विजय, पर्व का नसे हो, त्योहार मनाया ॥
विजय,विजय यह सन्मतिकी सच विजय आत्म की
इससे बढ़कर क्या हो सकती, विजय विश्व को। पाकर किया अर्चना वन्दन, अमित चाव से। दिखते पुलकित विनत सभी,अति विनय भावसे ॥
नगोपकार हित रचा इन्द्र ने उपदेशालय ।
समवशरण यह,मिलो सभी को शरण साम्यमय ॥ समवशरण यह देव कृत्य, अद्भत पर सुन्दर । कमल पुष्प-सा छवियुत,संस्कृत-धर्म-सुरभि-धर ॥
अग्र भूमि का वर्ण मनोहर, नग नीलम-सा ।
कांति निराली बृहत् क्षेत्र का,सच स्वर्गिम-सा॥ दूर जहाँ से जिन-दर्शन कर, सुर नर नमते । मानांगणा क्षेत्र अनुपम-सा, उसको कहते ।।