________________
तृगय संग : शिशुक्र
६ मत कभी सुनाओ मुझको,
राजा था या थी रानी। रानी फिर बोली- बेटा ! जो तुमको अच्छी लगती। वैसी ही कोई गाथा, मैं तुमको अभी सुनाती ॥
श्री ऋषभदेव-जोवन को. सुस्मृति रेखायें जो थीं। अब उनको निज शब्दों में,
कर रहीं सुभग चित्रित थीं ।। जिनमें आकर्षित हो कर, शिशु मग्न हुए-से सुनते । यह देख कहानी कम भी. नृप शामिल हो रस लेते ॥
निज शिशु को कुछ ऐसी ही, गाथाओं में रुचि लखकर । सम्राट सोचते होगा,
यह ऋषभ-पावसा नर दर ।। यों सुत-चिन्तन में नृपवर, सो जाते शान्त भाव से। मां-पुत्र नींद में भी प्रा, सो जाते हैं धीरे से ॥