________________
५४
कौशिकजो भी फँसे सम्मानित होने के
" राजा को यदि दण्ड न दूँ तो मम अपमान भयंकर है, गौरव - गिरि हो जाए मेरा चूर चूर फिर कंकर है ।
सत्य हरिश्चन्द्र
व्यर्थ ही ऋषि - गौरव की दल-दल में, पथ को खोज रहे हैं छल - बल में ।
मध्यस्थों से निर्णय का पथ नहीं भूल कर भी लूंगा, मुझ को दोषी बतलाएँगे, फिर कैसे मैं पलटेंगा ?
-
अस्तु, दूसरा पथ अपना कर इसको बाध्य येन केन रूपेण, बात मैं अपनी साग्रह मनवा लें !"
-
R
अन्तर में रख कपट कल्पना बाहर सस्मित मुख बोले, "राजधर्म के पालन हित सुर - बाला के बन्धन खोले ?"
"हाँ भगवन् ! बस किया वस्तुतः राज धर्म का ही पालन, अन्य न कोई गुप्त ध्येय था, करुणावश खोले बन्धन || "
७
बना डालू,
"राजधर्म का पालन केवल इसी बात में होता है ? अथवा अन्य दिशा में भी कुछ उसका पालन होता है ?" "हाँ अवश्य, सर्वत्र सर्व विधि राज धर्म का पालन है, यदि छोड़ कर्तव्य एक भी, फिर कैसा नृप - जीवन है ?"
Jain Education International
·
.
"पता तुम्हें है ? राजधर्म में दान धर्म कितना सुन्दर ? नृप-सम्मुख की गई याचना, व्यर्थ न जाती है अणु भर !"
"क्या कहते हैं पता ? पता तो सपने तक मैं रखता हूँ, यथा समय पालन करने का भी मैं दृढ़ बल रखता हूँ ।"
"अच्छा हम याचक हैं, पूरी माँग हमारी करिएगा ।" "हाँ-हाँ, कहिए जो अभीष्ट हो, अच्छी तरह परखिएगा !"
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org