________________
२८
मवनजुद्ध काव्य ___ रहसिउ अंग न माश्यइ जीने राणे राइ" (58) रौद्र रस
जब मदन अपनी पत्नी रति द्वारा अपमानित होता है तब रौद्र रस का समुचित संचार हुआ है । जैसे
रोम रोम उद्धसिय भृकुटि चाडिय पिल्लाडिय । गुरणायउ जिम सिंघु घालि बलु लिय अंगाडिय । विसहरु जिय फुकरिउ लहरि ले कोपह चडियउ । जिम पावस घणु मत्तु तिम सु गजिवि गडवडियउ । (68)
इसमें स्थायी भाव क्रोध, शत्रु विवेक आलम्बन विभाव, रति के शब्द उद्दीपन विभाव, आश्रय मदन, रोम-रोम का फड़क उठना, भृकुटि टेढ़ी हो जाना, जोर से गुर्राना आदि अनुभाष और अमर्ष, गर्व आदि संचारी भावों से परिपुष्ट रौद्ररस का सुन्दर परिपाक हुआ है । ___ इसी प्रकार मोह के वर्णन में भी रौद्र रस की सुन्दर अभिव्यंजना हुई हैं । यथा
"करि रत्त नयण बहु दंत पीसि । अणिहाउ पडिउ जणु टूटि सीसि (118) ___ "बहु रुद्द रूपि हुई डहिउ आपु । सो करइ बहुत जीवह संतापु (119) चडिउ कोपि कंदप्पु उप्पबलि अण्णु न मण्णई | कुंदइ कुरलइ तसइ हसइ सुभटह
अवगण्णइ ।। (136) वीर-रस
प्रताप, विनय, अध्यवसाय, स्वत्व, अविषाद आदि विभावों से उत्साह स्थायी भाव का वीररस में परिपाक होता है । ___मंदन और ऋषभदेव के युद्ध प्रसंग में वीर-रस की सफल निष्पत्ति हुई है । अहंकार के वशीभूत होकर मदन ने आदीश्वर के ऊपर चढ़ाई की और अपने वीरों को उत्साहित करने हेतु विविध प्रकार की दर्पोक्तियों का प्रयोग किया है । प्रस्तुत कृति में सं० पद्य 101 से लेकर 135 तक वीर-रस की अभिव्यंजना हई है । यथा
वे अणिय जोडि जुट्टिय भुवाल । तह पडहिं खग्ग जणु अगणिझाल । तेय लेस गोले मिलति । ते सीय लेस झाला झलंति (130) वे दोनउं डुक्किय काल कंधि ।
बे भिडिय रणंगणि फोज बंधि (129) भयानक-रस
भयप्रद दृश्य को देखने-सुनने, स्मरण करने अथवा उसकी प्रतीनि से उत्पत्र भय भयानक रस की व्यंजना करता है।