________________
६६. प्रश्न : व्यन्तर देवों के कितने और कौन-कौन से इन्द्र
उत्तर : व्यन्तरों के आर प्रकार के भेदों में से प्रत्येक में दो-दो इन्द्र और दो-दो प्रतीन्द्र होने से कुल सोलह इन्द्र और सोलह प्रतीन्द्र होते हैं। ___ किन्नरों के किम्पुरुष और किन्नर, किम्पुरुषों के सत्पुरुष
और महापुरुष, महोरगों के महाकाय और अतिकाय, गन्धर्वो के गीतरति और गीतयश, यक्षों के मणिभद्र और पूर्णभद्र, राक्षसों के भीम और महाभीम, भूतों के स्वरूप और प्रतिरूप, पिशाचों के काल और महाकाल ये सोलह इन्द्र हैं। ६७. प्रश्न : किन्नर आदि व्यन्तर देयों के शरीर का रंग कैसा
उत्तर : किन्नर नाम के व्यन्तर देवों के शरीर का वर्ण प्रियंगुपुष्प सदृश, किम्पुरुषों का वर्ण स्वर्ण सदृश, महारगों का काला गन्धर्वो का शुन्द्र स्वर्ण सदृश, यक्ष, राक्षस और भूत जाति के देवों के शरीर का रंग श्याम तथा पिशाच जाति के व्यन्तर देवों का वर्ण कजल सदृश होता है। ६५. प्रश्न : व्यन्तर देवों का निवासक्षेत्र कितना है ? उत्तर : राजू के वर्ग को एक लाख निन्यानवे हजार योजन से गुणा
(४)