Book Title: Karananuyoga Part 3
Author(s): Pannalal Jain
Publisher: Bharat Varshiya Digambar Jain Mahasabha

View full book text
Previous | Next

Page 119
________________ दुःषमा - दुःषमा ( २ ) दुःषमा ( ३ ) दुःषमा- सुषमा (४) सुषमा - दुःषमा (५) सुषमा (६) सुषमा- सुषमा नाम के छह भेद हैं। अवसर्पिणी काल में विद्या, बल, आयु तथा शरीर की अवगाहना आदि का आगे-आगे ह्रास होता रहता है। उत्सर्पिणी काल में विद्या, बल, आयु तथा शरीर की अवगाहना आदि की आगे-आगे वृद्धि होती रहती है। विदेह क्षेत्र में सदा चतुर्थकाल, हैमवत हैरण्यवत् क्षेत्र में सदा तीसरा काल, हरि - रम्यक क्षेत्र में सदा दूसरा काल और देवकुरु - उत्तरकुरु में सदा पहला काल प्रवर्तमान रहता है। वियार्ध की श्रेणियों में तथा म्लेच्छ खण्डों में अवसर्पिणी के चतुर्थ काल के आदि - अन्त जैसा परिवर्तन होता रहता है । मानुषोत्तर पर्वत के आगे से लेकर स्वयंप्रभ पर्वत के पूर्व तक असंख्यात् द्वीप - समुद्रों में सदा तृतीय काल का प्रवर्तन होता है । अर्थ स्वयम्भूरमण द्वीप एवं स्वयम्भूरमण समुद्र में छह काल का परिवर्तन नहीं होता है । वहाँ पर पंचम काल सदृश प्रवर्तन होता है। २००. प्रश्न : भोगभूमि किसे कहते हैं ? उनकी रचना कहाँ-कहाँ पर और कैसी हैं ? उत्तर : जहाँ मनुष्यों का जीवन निर्वाह दस प्रकार के कल्पवृक्षों से होता है, उन्हें भोगभूमि कहते हैं । यह स्थिर और अस्थिर के भेद (११०) -

Loading...

Page Navigation
1 ... 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147