________________
T
J
२४४. द्वितीय स्थिति किसे कहते हैं ?
उत्तर : ऊपर के समस्त निषेकों को द्वितीय स्थिति कहते हैं ।
२४५. प्रश्न : उदयावली और प्रत्यावली किसे कहते हैं ?
उत्तर : वर्तमान समय से लेकर आवली मात्र काल को और उस काल में स्थित निषेकों की आवली को उदयावली कहते हैं ।
उदयावली के आगे की आवली को द्वितीयावली अथवा प्रत्यावली कहते हैं ।
२४६. प्रश्न : अचलावली अथवा आबधावली किसे कहते हैं ? उत्तर : बन्ध के समय से लेकर एक आवली तक कर्मों की उदीरणा आदि नहीं होती है, अतः उस आवली को अचलावली या आबाधावली कहते हैं ।
२४७. प्रश्न : अतिस्थापनावली किसे कहते हैं ?
उत्तर : जिन आवली मात्र निषेकों में द्रव्य का निक्षेपण नहीं किया जाता है, उन्हें अतिस्थापनावली कहते हैं ।
२४८. प्रश्न: द्रव्य - निक्षेपण का क्या अर्थ है ?
उत्तर : अन्य निषेकों के परमाणुओं को अन्य निषेकों में निक्षिप्त करने को द्रव्यनिक्षेपण कहते हैं।
(१३५)